[t4b-ticker]

करंट लगने से महिला की मौत का मामला, दिनभर चले धरना-प्रदर्शन के बाद शाम को बनी सहमति

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव राजपुरा में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से 25 वर्षीय जस्सूकंवर पत्नी भंवरसिंह की मौत के मामले में धरनार्थियों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। शुक्रवार को दिनभर परिजनों सहित क्षेत्रीय नेताओं ने धरना स्थल पर डटकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न्याय की मांग की। देर शाम करीब छह बजे प्रशासन व धरनार्थियों के बीच वार्ता हुई और इस वार्ता में मांगों पर सहमति बनी। पूर्व जानकारी के अनुसार पीडि़त परिवार को 13 लाख की सहायता, एक संविदा नौकरी, दोषी कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई, गांव राजपुरा को कृषि फीडर की 6 घंटे आपूर्ति से मुक्ति देकर सुचारू घरेलू आपूर्ति फीडर से जोडऩे, गांव की पुरानी लाइनें व पोल बदलने, गांव में दो नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांगे मान ली। परिजनों ने शव लेने पर सहमति जताई। जानकारी के अनुसार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी ने जिला कलेक्टर से बात कर मांगों पर सहमति दी। धरने पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Join Whatsapp