Gold Silver

7 साल की बच्ची से बैड टच करने का मामला, दो दिन डरी-सहमी रोती रही, चाचा की शादी में आरोपी ने धमकाया

अनूपगढ़। शादी में 7 साल की बच्ची से बैड टच करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद बच्ची इतना डर गई कि दो दिन तक कुछ नहीं खाया। डरी-सहमी बच्ची को देखकर माता-पिता भी कुछ समझ नहीं पाए। उससे पूछा लेकिन वह कुछ नहीं बोली। बेटी को लगातार रोते देख मां ने उससे बार-बार पूछा। तब उसने घटना के बारे में बताया।बच्ची ने मां को बताया कि जतिन अंकल ने मुझे बैड टच किया और किस किया। रोने लगी तो किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्जमामला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ विधानसभा की घडसाना मंडी का है। घटना 23 अप्रैल सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई सुरेंद्र राणा ने बताया कि बच्ची के पिता के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है और आरोपी जतिन को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
चाचा की शादी में हुई घटना
एसआई ने बताया कि 22 अप्रैल को मासूम बच्ची के चाचा की शादी थी। बच्ची परिवार के सदस्यों के साथ घड़साना की अग्रवाल धर्मशाला में शादी समारोह में गई हुई थी। 22 अप्रैल रात की शादी होने के कारण बच्ची और परिवार के अन्य बच्चे धर्मशाला के ही कमरे में सो गए। 23 अप्रैल सुबह लगभग 4 बजे मासूम बच्ची घबराकर कमरे से बाहर आई और वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यस्त अपनी मां के पास चली गई। उस समय बच्ची काफी डरी हुई और सहमकर रो रही थी। बच्ची की मां ने पूछा तो कुछ नहीं बोली।
दो दिन तक बच्ची ने कुछ नहीं खाया
बच्ची की मां ने बताया कि उसी समय कमरे से मेहताब कॉलोनी का जतिन गर्ग पुत्र सुभाष गर्ग भी घबराता हुआ बाहर निकलकर चला गया। बच्ची 2 दिनों तक घर पर डरी हुई और सहमी हुई रही। दो दिन तक कुछ भी नहीं खाया। बार-बार पूछने पर सोमवार शाम बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद मामला दर्ज करवाया गया। घटना के बाद बच्ची के परिजन और सामाजिक संगठनों के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26