
सीएम को धमकी देने का मामला : चार जेलकर्मी सस्पेंड, आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएम भजनलाल शर्मा को बीकानेर जेल में बंद कैदी द्वारा धमकी देने के मामले में जेल प्रशासन ने चार जेलकर्मियों को सस्पेंड किया है तथा धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। धमकी देने वाले आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई, जिसने बीकानेर जेल से फोन के जरिए बीकानेर कंट्रोल नंबर पर कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद जेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और जेल में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में आदिल को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया। इस मामले में शुक्रवार शाम को जेल एडीजीपी रूपिंदर सिंह द्वारा सदर पुलिस सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जिसमें उन्होंने घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन ने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चार जेलकर्मियों को सस्पेंड किया है, जिसमें तीन को ड्यूटी में लापरवाही बरतने व एक कर्मी की संदिग्धता पाई गई। चारों को सस्पेंड किया गया है। रूपिंदर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में आठ सौ जेल प्रहरियों की भर्ती होगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में मजबूती होगी। इसके अलावा जेमर सिस्टम पर भी कार्य प्रगति पर है, जो लागू होने पर मोबाइल नेटवर्क पर पकड़ बनाएगा।


