स्क्रैप चोरी का मामला दर्ज:10 लाख का माल चोरी कर 8 लोगों ने बेचा

स्क्रैप चोरी का मामला दर्ज:10 लाख का माल चोरी कर 8 लोगों ने बेचा

स्क्रैप चोरी का मामला दर्ज:10 लाख का माल चोरी कर 8 लोगों ने बेचा
बीकानेर । नोखा थाने में स्क्रैप चोरी का मामला दर्ज हुआ है। नोखा के वार्ड 19 निवासी मनफुल बिश्नोई ने बताया कि उनका स्क्रैप गोदाम कसाईयों का मोहल्ला मक्का मस्जिद के पीछे स्थित है। आरोप है कि संदीप और मनीष नाई ने छल से गोदाम की चाबी चुराकर लंबे समय से धीरे-धीरे सामान चोरी कर बेच रहे थे।
करीब 15-20 दिन पहले जब मनफुल अपने गोदाम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था और सामान गायब था। जांच करने पर दोनों आरोपियों ने दबाव में आकर चोरी की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि गुनु सेवग, विशाल उपाध्याय, कमल पंचारिया, सौरभ यादव, सुरज पंडित और किशन खीचड़ के साथ मिलकर चोरी की गई। चोरी का सामान कालूराम नायक, गणपत खान और सुभाष तेली को बेच दिया गया। कुल 8-10 लाख रुपए की चोरी की गई, जिसे सभी आरोपियों ने आपस में बांट लिया।
आरोपियों ने शुरू में माफी मांगी और सामान वापस करने का वादा किया। उनके परिजनों ने भी मामले को सामाजिक स्तर पर सुलझाने की कोशिश की। पीडि़त ने 10-15 दिन तक इंतजार किया, लेकिन आरोपियों ने न केवल माल लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीडि़त ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |