नाबालिग को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने का मामला: 4 साल बाद आया फैसला,कोर्ट में पांच दोषी करार,13 को किया बरी

नाबालिग को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने का मामला: 4 साल बाद आया फैसला,कोर्ट में पांच दोषी करार,13 को किया बरी

हनुमानगढ़।  नाबालिग को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने के मामले में बुधवार को पोक्सो कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए देह व्यापार रैकेट सरगना मंजू अग्रवाल सहित पांच जनों को दोषी करार दिया है। जज मदन गोपाल आर्य ने मामले में फैसला सुनाया है। आरोपियों ने दिल्ली से एक लाख रुपए में 14 साल की नाबालिग को खरीदा था। आरोपियों को गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी। 19 आरोपियों में से 13 जनों को बरी किया गया जबकि एक आरोपी का मामला विचाराधीन है।

पोक्सो प्रकरण हनुमानगढ़ के विशिष्ट लोक अभियोजक विनोद डूडी ने बताया कि मुख्य आरोपी मंजू अग्रवाल (58) निवासी सुरेशिया, सोनू अग्रवाल (32) व मुकेश अग्रवाल (34) को,जगतार सिंह (25) निवासी सुरेशिया व गुरजंट सिंह (21) को दोषी करार दिया गया। आरोपियों को गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी। दोषी करार दिया गया मुकेश अग्रवाल इस प्रकरण की मुख्य आरोपी मंजू अग्रवाल का बेटा है। विशिष्ट लोक अभियोजक डूडी ने बताया कि काला उर्फ अमरजीत (19), विजय कुमार (32), नवीन खान (25), मंजूर खान (28), पूर्णचन्द (61), प्रताप सिंह (40), सुनील (21), अख्तर खान (30), महेन्द्र (24), दीपक (25), जगदीश (45), किशनलाल (50) व गुड्डी देवी (50) को बरी किया गया है। रामचन्द्र उर्फ फौजी (25) का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

चार से चल रहा मामला
डूडी ने बताया कि 2 अप्रेल 2017 को महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता से आरोपी मंजू अग्रवाल देह व्यापार का काम करवाती थी। पीड़िता ने किसी तरह चंगुल से भागकर दिल्ली में अपने पिता को सूचना दी। जिसके बाद उसे महिला पुलिस थाना लेकर आई और मामला दर्ज किया गया। मामले में कुल 19 जनों के खिलाफ चालान पेश किया गया। कुल 27 गवाह पेश किए गए। कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए कुल 19 आरोपियों में से 5 पर दोष सिद्ध किया। 13 जनों को दोषमुक्त किया गया। एक आरोपी का मामला विचाराधीन है। दोषी आरोपियों को गुरुवार को सजा सुनाई जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |