Gold Silver

युवक की हत्या का मामला : प्रशासन पहुंचा मौके पर, वार्ता जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में पीटाई से हुई युवक की हत्या के मामले में आज दिन भर विरोध-प्रदर्शन चला। शाम होते-होते प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने वालों के साथ वार्ता शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग मांगों पर सहमति बन चुकी है, जिसकी घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। दरअसल, जामसर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीटाई हुई, इस पीटाई में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद सर्व समाज के लोगों ने चार मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व सड़क को जाम किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम होते-होते प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशासन की सभी मांगों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

Join Whatsapp 26