[t4b-ticker]

सहजरासर में मिट्टी धंसने का मामला : जगह भू-गर्भ विशेषज्ञों की टीम दूसरे दिन भी जांच पर रही, यह हो सकता मिट्ट धंसने का कारण

प्रथम दृष्टी मिट्टी धंसने का कारण जल स्त्रोत हो सकता है
खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर (रायसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के सहजरासर में जमीन धंसने का मामला आज दसवां दिन बुधवार को जयपुर से भू-गर्भ विशेषज्ञों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। गुरुवार को जांच टीम द्वारा घटना स्थल की जांच के बाद गांव में बने सभी जल स्रोतों की जांच की गई जिसमे भू-विभाग की टीम ने बताया कि मिट्टी धंसने का कारण प्रथम दृष्टी जल स्त्रोत की वजह हो सकती है बाकी जमीन धंसने का करण आगे की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जांच निरंतर जारी है। गुरुवार को निरीक्षण करने मोके पर पहुंचे डॉ एम एस सिंह टीम सहित साथ में सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान,भीराज राम जाखड़,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश दान चारण, पटवारी सुखदेव शर्मा सहित ग्राम के कई लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp