महिला टीचर्स व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला, घटिया स्तर का खाना देने का आरोप

महिला टीचर्स व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला, घटिया स्तर का खाना देने का आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला टीचर्स व आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला लूणकरणसर से सामने आया है। दरअसल, लूणकरणसर के उरमूल सेतु संस्थान परिसर में समग्र शिक्षा द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से टीचर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। वर्ल्ड बैंक स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत मेंटोर शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में अव्यवस्था का मुद्दा उठा है। आरोप है कि इन महिलाओं को स्तरहीन भोजन दिया जा रहा है, वहीं चाय और नाश्ता भी नहीं दिया जा रहा। महिलाओं का आरोप है कि गुरुवार को कुछ महिलाएं विलंब से आईं तो बावर्ची ने उनके हाथ से यह कहते हुए थाली छीन ली कि वे लेट आई हैं तो खाना नहीं मिलेगा। आरोप है ट्रेनिंग के दौरान लगातार तीन दिन नाश्ता नहीं दिया गया। घटिया स्तर का खाना दिया जा रहा है। खाने में किसी तरह की सफाई नहीं है। व्यवहार बहुत घटिया है। आरोप है कि शिकायत करने पर महिलाओं को धमकाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |