धोखाधड़ी से दो गाडिय़ां बेचने का मामला, पुलिस जुटी जांच में

धोखाधड़ी से दो गाडिय़ां बेचने का मामला, पुलिस जुटी जांच में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। धोखाधड़ी से गाडिय़ा बेचने का मामले सामने आए हैं। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। बरसिंहसर निवासी श्रवण कुमार गोदारा ने सुरेश विश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोर्ठ निवासी लोहावट जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी गाड़ी को बिना अनुमति के बेच दिया। परिवादी के अनुसार आरोपी ने उसकी स्विफ्ट गाड़ी को उसकी बिना परमिशन के बेच दिया।
वहीं, लिखमीसर निवासी बजरंलाल ने नागौर के रहने वाले सुनील विश्नोई पुत्र रामेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी स्कार्पियों के षडय़ंत्र के तहत जालसाजी कर झूठे दस्तावेज बनाए और गाड़ी को आगे बेच दिया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |