धमकी देकर 20 लाख मांगने के मामले में खुलासा,बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त निकला आरोपी

धमकी देकर 20 लाख मांगने के मामले में खुलासा,बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त निकला आरोपी

धमकी देकर 20 लाख मांगने के मामले में खुलासा,बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त निकला आरोपी
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर में बच्चे को मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। केसरीसिंहपुर के वार्ड 16 के अमनदीप पुत्र विजय कुमार अरोड़ा ने इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इसमें बताया था कि उसके मोबाइल पर 17 जुलाई को अंजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने एक रिकॉर्डिंग के साथ उसका, उसके बेटे और पत्नी का फोटो भेजा था। बेटे के फोटो पर लाल रंग से क्रॉस लगाया गया था।
लॉरेंस गैंग के नाम से दी थी धमकी
साथ भेजी रिकॉर्डिंग में आरोपी ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए 18 जुलाई शाम तक 20 लाख रुपए की मांग की थी। ऐसा नहीं होने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी गई थी।
श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान की देखरेख में एएसआई राकेश कुमार को जांच दी गई। पुलिस ने पीडि़त से मिलने वालों पर नजर रखी। जिस नंबर से मैसेज आया था, उसकी डिटेल खंगाली तो शक की सुई पास ही वार्ड 14 में रहने वाले अमित अरोड़ा उर्फ अंकित पुत्र अश्वनी पर अटक गई। इस पर अमित की एक्टिविटी पर नजर रखी गई। ये संदिग्ध लगी तो अमित से सख्ती से पूछताछ की।
बच्चे के पिता का बचपन का दोस्त है आरोपी
श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी पीडि़त का बचपन का दोस्त है। उसे बच्चे के पिता अमनदीप के बारे में पूरी जानकारी थी। उसे अनुमान था कि अमनदीप धमकीभरा मैसेज देखकर घबरा जाएगा और बिना पुलिस को सूचना दिए उसकी बताई जगह पर रुपए लेकर पहुंच जाएगा। इसी को देखते हुए उसने बच्चे के पिता को मैसेज किया। बच्चे के पिता ने आरोपी की धमकी से डरकर रुपए देने की बजाय पुलिस को सूचित करना उचित समझा और आरोपी को पकड़वाने में सफल हुए। चौहान ने बताया कि आरोपी का रिमांड लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृत महिला की सिम लेकर आया
आरोपी अमित ने बताया कि पंजाब में उसके दोस्त की मां का निधन हो गया था। इसके बाद वह उसकी सिम ले आया। उसी से वाट्सएप एकाउंट बनाया। फेसबुक से अमनदीप के परिवार की फोटो जुटाई और इस फोटो के साथ रिकॉर्डिंग भेजकर रुपए की मांग कर ली। इस दौरान लारेंस गैंग का नाम भी ले लिया ताकि रुपए आसानी से मिल जाए।

Join Whatsapp 26