Gold Silver

निजी हॉस्पिटल में महिला की मौत का मामला, इन मांगों पर बनी सहमति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के निजी अशोका हॉस्पिटल में हुई प्रसूता की मौत के मामले में दो दिन चली गहमागहमी में आखिरकार बुधवार को विभिन्न मांगो पर समझौता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करवाया अंतिम संस्कार भी कर दिया है। परिजनों और प्रशासन के बीच कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल मुख्य भुमिका में रहे और सुलह करवाई है। परिजनों और प्रशासन के बीच पांच सदस्सीय डॉक्टरों की कमेटी बनाने और उसमें डॉ. संतोष खजोटिया को शामिल करने, मामले की सम्पूर्ण जांच एडीएम लेवल के प्रशासनिक अधिकारियों से करवाने, बच्चे के इलाज का सारा खर्च प्रशासन द्वारा किया जाएगा। साथ ही इस मामले में मुआवजे की मांग को लेकर भी जिला कलक्टर द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पूरे दिन हॉस्पिटल में हंगामा चला था। भाजपा के नेता व अधिकारी के बीच गहमागहमी हो गई थी। हालांकि वहां मौजूद अन्य लोगों व पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाते हुए विभिन्न मांगों पर समझौता भी करवा दिया, लेकिन बुधवार सुबह परिजन अपनी मांगों को लेकर फिर से धरने पर बैठ गए और शव लेने इनकार कर दिया। फिर कांग्रेस नेता मदन गोपाल के नेतृत्व में प्रशासन से वार्ता हुई, जिसमें विभिन्न मांगों पर सहमति होने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया और शव का अंतिम संस्कार किया।

Join Whatsapp 26