
सफाई कर्मचारी की मौत का मामला : प्रशासन और परिजनों के बीच इन मांगों पर बनी सहमति





सफाई कर्मचारी की मौत का मामला : प्रशासन और परिजनों के बीच इन मांगों पर बनी सहमति
बीकानेर। नोखा में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तैनात सफाई कर्मचारी की मौत के मामले में प्रशासन और परिजनों के बीच आखिरकार समझौता हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा मांगे मानने के बाद धरना समाप्त हो गया है।
इन मांगों पर बनी सहमति
-30 लाख नगर पालिका, 10 लाख भामाशाह, 45 लाख नौकरी पैकेज, कुल 85 लाख रूपये मृतक के परिजनों में एक को अनुकम्पा और एक को संविदा नौकरी
-एक डेयरी बूथ
-22 सूत्रीय मांग पत्र पर 7 दिनों में जांच का आश्वासन देते हुए जवाब ने की बात कही।
जानकारी के अनुसार समझौते के बाद अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, उसके बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को ड्यूटी से घर नहीं लौटने पर सफाई कर्मचारी की तलाश शुरू हुई थी। शनिवार सुबह उसका शव सीवरेज प्लांट के गंदे पानी में मिला, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने धरना शुरू कर दिया था।


