एमएलए की गाड़ी से नर्सिंगकर्मी की मौत का मामला, सहमति के बाद लिया शव, एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online एमएलए की गाड़ी से नर्सिंगकर्मी की मौत का मामला, सहमति के बाद लिया शव, एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Khulasa Online

एमएलए की गाड़ी से नर्सिंगकर्मी की मौत का मामला, सहमति के बाद लिया शव, एमएलए के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा एमएलए बिहारी बिश्नोई की गाड़ी से हुई नर्सिंगकर्मी की मौत के मामले में प्रशासन व धरनार्थियों के बीच मांगों पर सहमति बनने पर परिजनों ने शव ले लिया है। वहीं, एमएलए बिहारी बिश्नोई के खिलाफ सदर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें धारा 279, 304 ए लगाई है। नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि मांगों पर सहमति बन गई है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टकराने पर रविवार देर रात एक नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। बिश्नोई पूर्व राजामाता की अंतिम यात्रा में शामिल होने जूनागढ़ जा रहे थे तभी रविवार सुबह पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर बाइक सवार हसन उनकी गाड़ी से टकरा गया। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत हसन नाइट शिफ्ट खत्म करके घर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज हुई की हसन की जांघ की हड्डी डेमेज हो गई। बताया जा रहा है कि विधायक तत्काल अपनी गाड़ी में घायल को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया। बॉडी में फ्रैक्चर के अलावा कई अंदरुनी चोटें थीं, इसके चलते दोपहर बाद हसन की तबीयत बिगड़ती गई। वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में रात 11 बजे हसन की हालत ज्याद बिगडऩे लगी तो चौमूं के पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इन मांगों पर बनी सहमति

– मृतक हसन की लड़की जिनकी उम्र 17 वर्ष है, उसको अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी और नियुक्ति तक (उच्चतर पढ़ाई हेतु ) संभागीय आयुक्त नीरज के पवन द्वारा गोद लेकर करवाई पढ़ाई और समस्त प्रकार खर्च उठाया जाएगा।
– नर्सिंग ऑफिसर हसन के भाई को वेटेनरी ऑफिस में संविदा पर नौकरी मिलेगी।
– ग्रेजुएटी पर 25-30 लाख रुपए मिलेंगे।
– संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार पीबीएम के समस्त नर्सिंग ऑफिसर 1000 रूपये, डॉक्टर्स 2000 रूपये, और संभागीय आयुक्त ऑफिस व कलेक्टर ऑफिस के समस्त आरएएस, आईएएस ऑफिसर 3000 रूपये कलेक्शन करेंगे, जिससे कि पीडि़त परिवार को आर्थिक संबल मिल सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26