Gold Silver

बीकानेर में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला : एक्स फौजी सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा में बोलेरो गाड़ी पर पेट्रोल डालकर चार लोगों को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किये हैं। यह कार्यवाही आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
प्रकरण में आरोपीगणों के हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई तथा तलाश की गई व तकनीकी साधनों के सहयोग से प्रकरण में शामिल आरोपीगणों में से सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी, गोविन्ददान, सुभाष बिश्नोई व रिछपाल बिश्नोई उर्फ फौजी को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण सुरेश, गोविन्ददान व रिछपाल के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट व गंभीर मामलों के कई प्रकरण दर्ज है। मुख्य आरोपी सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी व गोविन्ददान को दस्तयाब करने में रामनिवास ज्याणी हैडकानि. व देवेन्द्र कुमार कानि. की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp 26