
बीकानेर में गाड़ी जलाने का प्रकरण : 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा के हिम्मटसर गांव में आपसी रंजिश को लेकर गाड़ी में आग लगाने के मामले में नोखा पुलिस ने 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत करेंगे।
परिवादी दुलसिंह पुत्र उगमसिंह राजपूत निवासी हिम्मटसर का आरोप है कि पाबूसिंह, श्यामलाल, लिछमणसिंह, गुलाबसिंह, भंवरसिंह, राजूसिंह, पप्पूसिंह, किशनसिंह,गणेशसिंह, हरिसिंह, उम्मेदसिंह, राजूसिंह की घरवाली, गुलाबसिंह की घरवाली, किशनसिंह की घरवाली सहित चार पांच अन्य जनों ने एक राय होकर उसकी गाड़ी को जला दी।
साथ ही यह आरोप भी लगाया कि उक्त आरोपियों ने हवाई फायर भी किए और गाड़ी से नकदी व आवश्यक दस्तावेज चुराकर ले गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धााराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

