
बीकानेर में गाड़ी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला : दो बदमाशों को भेजा जेल, 2 आरोपी रिमाण्ड पर






– नोखा थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा में होली से एक दिन पहले 8 मार्च को बोलेरा कैम्पर गाड़ी में सवार युवकों पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने तथा इस वारदात मे एक युवक की मौत के मामले में गिरफ्त में आए चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने कुदसू निवासी सुभाष बिश्नोई पुत्र रामधन विश्नोई, डसर निवासी रिछपाल बिश्नोई उर्फ फौजी पुत्र रामधन विश्रोई को जेल भेज दिया और दो आरोपियों को 2 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा।
बता दें कि गिरफ्तार होने वालों में नोखा के वार्ड 32 जोरावरपुरा हाल माडिया निवासी सुरेश उर्फ सुशिया उर्फ शिकारी पुत्र भंवरलाल बिश्नोई, बीकासर निवासी गोविंददान चारण पुत्र नारायण दान चारण, कुदसू निवासी सुभाष बिश्नोई पुत्र रामधन विश्नोई तथा उडसर निवासी रिछपाल बिश्नोई उर्फ फौजी पुत्र रामधन विश्रोई है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य आरोपी भी नामजद है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला
नोखा में आठ मार्च की शाम सुरेश बिश्नोई, गोविंददान, राहुल सेवग, रेवंतसिंह व सात-आठ अन्य ने एक बोलरो कैम्पर गाड़ी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात के समय कैम्पर में पृथ्वीसिंह, शांतिलाल बोथरा, विकास सेवग एवं अजीतसिंह सवार थे। आग लगने से शांतिलाल बोथरा व अजीतसिंह गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरन दोनों की मौत हो गई थी।


