गोचर दीवार तोडऩे व सामान चोरी करने का मामला, पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फायर करने का भी आरोप

गोचर दीवार तोडऩे व सामान चोरी करने का मामला, पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फायर करने का भी आरोप

खुलासा, बीकानेर। गोचर भूमि की दीवार तोडऩे के मामले में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी खेत सिंह पुत्र तेजसिंह ने पांच नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि शरह नथानियान गोचर संरक्षण समिति द्वारा गोचर भूमि की सुरक्षा एवं देखभाल की जाती है। गोचर भूमि की सुरक्षा के लिए समिति द्वारा चारदीवारी बनाई गई। 16 जून की रात को करीब ग्यारह बजे रमेश मोदी व मनुजी सेवग हमेशा की तरह गोचर की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान दो-तीन गाडियों में 10-15 असामाजिक तत्व आए व जबरदस्ती गोचर भूमि का गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया। इस पर रमेश मोदी व मनुजी ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने धमकाया कि ज्यादा बोले तो जान से मार देंगे। इस दौरान एक ने कहा कि मनीष इसको गोली मार तब मनीष ने राकेश व भगवानाराम का नाम पुकारा और कहा कि गाड़ी लगाकर चारदीवारी तोड़ दो तथा सामान गाडिय़ों में डाल लो। परिवादी ने बताया कि मनीष के साथ आये सभी 10-15 लोगों ने गोचर में रखा तार, ड्रम, चौसोंगी, लोहे की कड़ाही उठाकर कैंपर में डाल लिये जिस पर समिति का नाम लिखा हुआ है। उसके बाद उक्त लोग सामान चोरी कर गणेश बिहार की तरफ रवाना हो गये। तब हल्ला सुनकर खेतसिंह, देवेन्द्र सिंह, अजयसिंह व अन्य भी वहां आ गये। इन सभी ने मोटरसाइकिल से पीछा किया तो उक्त लोगों ने गणेश विहार के पास गाड़ी रोककर उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और कहा कि आगे बढ़े तो जान से मार देंगे। आरोप है कि मनीष के हाथ में पिस्तौल था जिसने फायर किया। जिससे वे लोग डर गए। परिवादी ने बताया कि इन लोगों को खेत सिंह व देवेन्द्र सिंह पूर्व में जानते है। जिनमें मनीष, राकेश, भगवानाराम, किशन, मुकेश निवासी बंगला नगर व इनके साथ पांच-सात अन्य व्यक्ति भी थे। आरोप है कि इन सभी ने कुछ दिन पूर्व शराब के लिये पैसे मांगे थे व दीवार तथा तारबंदी नहीं करने का कहा था। साथ ही दीवार तोडऩे की धमकी दी। परिवादी का आरोप है कि इस प्रकार आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से फायर किया व गोचर भूमि की दीवार तोड़कर नुकसान पहुंचाया। अवैध वसूली के लिए रुपये मांगे व गोचर भूमि की तार व तार के गंठे, अन्य सामान चोरी कर ले गये। जिसके सीसीटीवी फुटैज व वीडियो मौजूद हैै। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |