
मारपीट का मामला : तीन युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज, गाड़ी में डालकर ले जाना और मारपीट करने का आरोप






खुलासा न्यूज बीकानेर। गाड़ी में डालकर अपने घर ले जाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कुदसू निवासी महेन्द्र सिंह ने नोखा थाने में दर्ज करवाया है। पीडि़त महेन्द्र सिंह ने बताया कि11 अगस्त को वो रेलवे स्टेशन के सामने नोखा में ई-मित्र की दुकान पर बैठा था, तो वहां दोपहर 12 बजे एक मोटर साईकिल पर गांव के ही जसवंत सिंह व मस्तान सिंह राजपूत एक मोटर साईकिल लेकर वहां आए और उससे कहा कि तुमसे लालसिंह बात करना चाहते है। हमारे साथ चलो, तो मैं उन दोनों के साथ मोटर साईकिल पर बैठ गया तो उन्होंने बाइक नोखा बस स्टैंड से थोड़ा आगे रोकी जहां गांव का ही लाल सिंह ईको गाडी लिए खड़ा था। लाल सिंह गाड़ी में से लोहे के पाईप लेकर नीचे उतरा और कहा कि 5000 रुपए दे। पैसे नहीं दिये तो गाड़ी में बैठाने की कोशिश की पाईप से उसके साथ मारपीट की। तीनों ने उसे जबरदस्ती पकड़ कर गाड़ी में डाल दिया और कुदसु अपने घर ले गए। वहां तीनों बदमाशों ने उसकी जेब चैक की। जेब में पैसे नहीं थे तो मुझे छोड़ दिया। जिसके बाद आज पीडि़त ने मामला दर्ज कराया है।


