Gold Silver

नहर में कार सहित महिला के गिरने का मामला, पति पर प्लानिंग के तहत हत्या करने का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में कार सहित नहर में गिरी महिला के मामले में मृतका के पिता ने अपने दामाद व उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। मृतका के पिता झुंझुनूं के चिड़ावा निवासी भगवान राम का आरोप है कि उसकी पुत्री के ससुराल वाले दहेज में कार और रुपयों की डिमांड करते थे। इसकी वजह से दोनों पुत्री और दामाद के बीच झगड़े होते रहते थे। उसकी पुत्री किसी हादसे में नहीं, बल्कि प्लानिंग के तरह उसे मारा गया है।

छत्तरगढ़ पुलिस के अनुसार मामला 26 सितंबर का है। पूछताछ में पति अनूप कुमार धानक (28) ने बताया कि वह और उसकी पत्नी रेणु (26) दोनों सियासर पंचकोसा (बीकानेर) के रहने वाले हैं। 26 सितंबर की शाम चार बजे दोनों कार से शेरपुरा-465 पहुंचे थे। शेरपुरा से रात 9 बजे वापस अपनी ढाणी 660-आरडी आ रहे थे। वापसी के समय गाड़ी 80 की स्पीड में चल रही थी। अचानक एक पशु सामने आ गया। कार का बैलेंस बिगड़ गया और गाड़ी इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। जैसे-तैसे कार का गेट खोलकर मैं पानी से तैरकर बाहर निकला। पत्नी रेणु कार सहित नहर में डूब गई।

753 आरडी नहर में मिला महिला का शव

पुलिस के अनुसार 27 सितंबर को एनडीआरएफ के 3 लोगों की टीम सुबह से लगातार नहर में गाड़ी और महिला की तलाश कर रही थी। गाड़ी उसी दिन मिल गई थी। महिला की बॉडी 28 सितंबर की शाम को 657 आरडी से आगे 753 आरडी नहर में मिली। उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्लानिंग के तहत हत्या करने का आरोप

रेणु के पिता भगवान राम ने रविवार को थाना छतरगढ़ में रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि मेरा दामाद अनूप कुमार मेडिकल स्टोर पर काम करता है। मेरी बेटी की हत्या की गई है। उसके पति अनूप ने हत्या की है। मेरी बेटी और दामाद अनूप के बीच दहेज को लेकर कहासुनी होती रहती थी। दहेज के लिए मेरी बेटी को परेशान किया जा रहा था। प्लानिंग के तहत मेरी बेटी की हत्या की गई है। मामले की जांच खाजूवाला सीओ विनोद कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26