राजस्थान में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, कटार से प्रेमिका के टुकड़े कर झाडिय़ों में फेंका, कुछ बॉडी पार्ट्स और कपड़े मिले - Khulasa Online राजस्थान में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, कटार से प्रेमिका के टुकड़े कर झाडिय़ों में फेंका, कुछ बॉडी पार्ट्स और कपड़े मिले - Khulasa Online

राजस्थान में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, कटार से प्रेमिका के टुकड़े कर झाडिय़ों में फेंका, कुछ बॉडी पार्ट्स और कपड़े मिले

खुलासा न्यूज। राजस्थान में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसा केस हुआ है। मामला नागौर जिले का है, जहां एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को कटार से काट डाला और टुकड़ों को झाडिय़ों में फेंक दिया। महिला अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। आरोपी की निशानदेही पर महिला की डेडबॉडी के कुछ टुकड़े मिले हैं। जानकारी के अनुसार, 30 साल की गुड्डी श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता मूलाराम ने बताया- 22 जनवरी को सुबह 10 बजे गुड्डी घर से अपने ससुराल मूंडासर और बुटाटी धाम जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर बाद भी गुड्डी न तो ससुराल पहुंची और न वापस घर लौटी। मूलाराम ने गुड्डी के पति किसनाराम को फोन किया। उसने बताया कि गुड्डी यहां नहीं आई। गुड्डी के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद था। 24 जनवरी को मूलाराम ने श्रीबालाजी थाने में गुड्डी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने महिला को खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

 

गुरुवार को नागौर शहर के रीको एरिया में ओढऩी-घाघरा, लंबे बाल, जूतियां, मोजे, पैर की हड्डी, जबड़ा, कटार मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने दावा किया कि ये गुड्डी के ही कपड़े हैं। इसके बाद श्रीबालाजी और नागौर पुलिस हरकत में आई। जांच में बालासर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसने 22 जनवरी को सुबह भदवासी स्टैंड पर डेरवा गांव के रहने वाले अनोपा राम के साथ गुड्डी को देखा था। वह उसके साथ बाइक पर थी और दोनों नागौर की तरफ निकले थे। यह इनपुट और कॉल डिटेल मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को अनोपा राम पुत्र मंगाराम जाट को हिरासत में लिया। गुरुवार और शुक्रवार दो दिन की पूछताछ में अनोपा राम ने बताया कि वह और गुड्?डी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। काफी वक्त से दोनों का अफेयर चल रहा था। दोनों शादीशुदा थे। गुड्डी उसपर शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने 22 जनवरी को बालवा रोड के पास केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाडिय़ों में कटार से गुड्डी का मर्डर कर दिया। शव के टुकड़े उसने वहीं झाडिय़ों में फेंक दिए।

 

अनोपा राम की निशानदेही पर पुलिस ने नागौर के रीको एरिया से कपड़े, बॉडी के कुछ टुकड़े और कटार बरामद किए हैं। इस इलाके के 2 किलोमीटर दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। परंतु, बॉडी के अन्य पाट्र्स नहीं मिले हैं। बॉडी पाट्र्स डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। शेष पाट्र्स की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। स्नाइपर डॉग, एफएसएल टीम, एमओवी टीम, 3 थानों के एसएचओ, डिप्टी, एएसपी और लाइन का अतिरिक्त जाब्ता अभियान में शामिल हैं।

 

अनोपा राम ने गुड्डी का शव नागौर के डेरवा गांव के एक कुएं में होने की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। कुआं संकड़ा है। उसमें पानी ज्यादा है। इसके लिए पुलिस ने बीकानेर से पंप सेट और अजमेर से एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम को बुलाया। शुक्रवार को रात 10 बजे तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कुएं में शव तलाशते रहे। कई घंटे की मशक्कत के बाद सर्च अभियान रोकना पड़ा। शनिवार को सुबह 7 बजे से एक बार फिर कुएं में सर्च अभियान चल रहा है। पुलिस का कहना है कि डेडबॉडी मिलने के बाद ही इस केस का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को अंधेरा होने के बाद काम बंद कर दिया गया था।
बड़ी बात ये है कि इस मामले में अनोपा राम अपना जुर्म कबूल कर चुका है कि उसी ने कटार से गुड्डी का मर्डर किया है। हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूरी बॉडी नहीं मिल रही है।

महिला के परिजनों का आरोप है कि गुड्?डी को अनोपा बहला-फुसलाकर ले गया था। श्रीबालाजी पुलिस ने उसे तलाशने की कोशिश ही नहीं की। कॉल डिटेल निकालने के बावजूद सख्ती से पूछताछ नहीं की। हालांकि अब डेरवा गांव में सीओ विनोद कुमार, श्रीबालाजी थानाधिकारी महेंद्र सिंह, एफएसएल और एसडीआरएफ के जवान शव तलाशने में जुटे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26