
बीकानेर ‘एमपी कॉलोनी में फर्स्ट कोरोना मरीज’ की अफवाह फैलाने वाले पर मुकदमा दर्ज





बीकानेर। बीकानेर ‘एमपी कॉलोनी में फस्र्ट कोरोना मरीज’ की अफवाह फैलाना युवक को भारी पड़ गया। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए शरद किराड़ू नाम के व्यक्ति पर कोटगेट थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि इस नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर ‘एमपी कॉलोनी में फस्र्ट कोरोना मरीजÓ पोस्ट डालकर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अफवाह फैलाई। इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वायरल हुआ, जिससे हड़कंप के हालात पेश आए। मीणा ने इसके खिलाफ न्यायसंगत कार्यवाही (एफआईआर) दर्ज करने हेतु पत्र कोटगेट थानाधिकारी को लिखा है। कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि पत्र तो मिला है, लेकिन शरद किराड़ू नाम के व्यक्ति का पता नहीं चल रहा है। इस व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इस तरह की अफवाह के लिए राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करने का प्रावधान है।


