Gold Silver

स्प्रे पिलाकर मारने का मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोगों ने जबदरस्ती स्प्रे पिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पांचू थाने से मिली जानकारी के अनुसार पांचू के बेरासर में रहने वाली देबू नरसीराम जाति जाट ने खेराजराम पुत्र जेठाराम, बेगाराम पुत्र जेठाराम, सुखाराम पुत्र बेगाराम, भगाराम पुत्र खेराजराम, नेमाराम पुत्र छगनाराम, गीता पत्नी खेराजराम निवासी पांचू पर मामला दर्ज करवाया है कि इन सब ने मिलकर मेरे पुत्र को जबरदस्ती स्प्रे पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर इन सब पर धारा 302, 120बी 506 भादस के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जसवीर कुमार उनि थानाधिकारी को दी गई है।

Join Whatsapp 26