
बजरी डंपर चालक के साथ हफ्ता वसूली को लेकर मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज






बीकानेर। बजरी डंपर चालक के साथ हफ्ता वसूली को लेकर मारपीट करना व उससे नकदी, गाड़ी की चाबी छीन ले जाने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला लाखुसर निवासी जगदीश पुत्र लाधुराम ने गिरधारी सारण, भागीरथ कूकणा, रामेश्वर गोदारा, अनोक कूकणा, बंशीलाल, चुन्नीलाल बिस्सु व चार-पांच अन्य व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि 26 जुलाई को वह अपनी गाड़ी बजरी से भरकर गंगानगर चौराहे की तरफ जा रहा था। पूगल फांटा के पास अचानक आरोपियों ने ट्रक के आगे गेटवे गाड़ी लगाकर उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की तथा गाड़ी के प्रत्येक चक्कर हफ्ता वसूली की धमकी दी। आरोप है कि परिवादी की जेब से 9700 रुपए व गाड़ी की चाबी छीन ली। आरोप है कि पिछे जो बजरी भरकर गाडिय़ां आ रही थी उनको भी रूकवाया जाकर धमकी दी गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


