
जातिसूचक गालियां निकालने का दर्ज कराया मुकदमा





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर,आज लूणकरणसर थाने में परिवादी परताराम पुत्र भागीरथ निवासी चक 286 /400/आरडी सेहानिवाला। दिनांक 17/ 10/ 2022 रात्रि के 12:15 पर अपने खेत की रखवाली कर रहा था। तभी अचानक उस समय मंगेश पुत्र ओम प्रकाश मनोज पुत्र हेतराम, नरेश, सरवनराम ,भादर राम, मेरी रजाई छीन कर ले गए। फिर मुझे सूचना दी कि आकर रजाई ले जाए। मैं वहां रजाई लेने के लिए गया मेरे साथ मारपीट की और मेरे ₹130 छीन लिए मुझे जातिसूचक गालियां निकाली यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई की जांच लूणकरणसर पुलिस वृत अधिकारी नारायण बाजिया कर रहे हैं।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


