वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज

जोधपुर। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने घंटियाला गांव में गत दिनों सरपंच प्रत्याशी के हारने के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो व ऑडियो वायरल करने के मामले में शिव सेना के पूर्व जिला प्रमुख संपत पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसे मंगलवार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी के अनुसार बजरी के अवैध खनन को लेकर उपजे विवाद में गत वर्ष घंटियाला गांव में हिस्ट्रीशीटर महेन्द्रसिंह खाबड़ा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जमानत पर छूटा मेहबूब खां गत दिनों हुए सरपंच चुनाव में हार गया। मतदान से एक दिन पूर्व पूनिया ने उसके चुनाव को लेकर कथित तौर पर ग्रामीणों को भड़काया था। मेहबूब के चुनाव हारने के बाद हुए विवाद का ऑडियो पूनिया ने वायरल किया। इसके बाद एक आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पूनिया के खिलाफ सोमवार को सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था। कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पूनिया को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार मंगलवार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |