
धोखाधड़ी कर लाखों रुपये बैक से निकालने का मामला दर्ज





खुलासा न्यूज बीकानेर। उधार दिए रुपयों के एवज में दिए हस्ताक्षरयुक्त चेकों के माध्यम से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए बैंक से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद कॉलोनी हाल रामपुरा बस्ती गली नंबर 17 में किराए के मकान में रहने वाले मंगतुराम दर्जी ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि सुनील गोयल उसके साथ काम करता है। ऐसे में घरेलू जरूरत पडऩे पर सुनील ने अपनी बेटी मोनिका गोयल से पांच लाख रुपए उधार दिलवाए थे। रुपयों की एवज में दो चेक दिए थे। आरोपी मोनिका को पांच लाख रुपए लौटा दिए लेकिन आरोपी मोनिका व उसकी मां ने साजिश कर खाली हस्ताक्षरयुक्त चेक से 8 लाख 25 हजार रुपए भी निकाल लिए। खाते से रुपए निकालने की जानकारी मिलने पर उन्हें ओलमा दिया और रुपए वापस लौटाने की मांग की। इस पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और रुपए लौटाने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


