युवती का जबरन अपहरण कर ले जाना का मामला दर्ज

युवती का जबरन अपहरण कर ले जाना का मामला दर्ज

बीकानेर। युवती ने जबरन अपहरण कर ले जाने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि फूलदेसर के निवासी चक 301 निवासी युवती ने जसवंतसर निवासी अशोक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि 15 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे वह घर का दरवाजा बंद करने आई थी। इस दौरान घर के आगे गाड़ी। खड़ी थी तथा आरोपी ने जबरन गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद बेहोश हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में महिला के पति ने 16 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। हथियार की सूचना पर करवाई नाकाबंदी : श्रीडूंगरगढ़. गाड़ियों में हथियार होने की सूचना पर गुरुवार को पुलिस सक्रिय नजर आई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को आडसर टोल नाके से पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन गाड़ियों में सवार लोगों के पास हथियार हो सकते है। इस पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हथियारबंद्र नाकाबन्दी की और हरियाणा नंबर की तीन काले रंग की गाड़ियों को रोका, लेकिन तलाशी लेने पर तीनों गाड़ियों में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |