Gold Silver

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक पर मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान कांग्रेस के यूथ प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है। विधायक ने 30 नवंबर को कहा था- अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत है, अधिकारी को ठोक (पीट) लिया करो। फिर हम निपट लेंगे। सोमवार को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा को कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बाड़मेर के सेड़वा थाने में विधायक पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीआईडी-सीबी करेंगी। दरअसल, विधायक पूनिया ने शनिवार को बाड़मेर जिले के सेड़वा में करीब 19 किलोमीटर तक बाइक रैली निकाली थी। इसके बाद जनसभा की थी।

Join Whatsapp 26