बीकानेर/ जोशी ड्रग एजेन्सी के श्याम जोशी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज  - Khulasa Online बीकानेर/ जोशी ड्रग एजेन्सी के श्याम जोशी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज  - Khulasa Online

बीकानेर/ जोशी ड्रग एजेन्सी के श्याम जोशी सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

– कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मैसेज किया वायरल, मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज, बीकानेर। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बदनाम करने की नियत से राजस्थान जनिरिक व्हाट्सएप गु्रप में मैसेज वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर एसीजेएम नंबर 4 कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए गंगाशहर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। गंगाशहर पुलिस ने अनिल विजयवर्गिय निवासी जोधा विला पाल रोड जोधपुर और श्याम जोशी पुत्र आशाराम जोशी निवासी पवनपुरी, प्रतिष्ठान जोशी ड्रग एजेन्सी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 469, 471, 120 बी, 499, 501, 506 भादस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। यह मामला 21 जनवरी 2022 को बताया जा रहा है।
परिवादी धीरेन्द्र शर्मा उर्फ धीरज शर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर ने बताया कि वह अपने सगे मामाजी की मेडिकल शॅप पर कार्य करता है। वह एलॉज फार्मा प्राइवेट कंपनी, अहमदाबाद में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरता था तो, उसी कंपनी में अनिल विजयवर्गीय कार्यरत था। इस दरम्यान कमीशन नहीं देने को लेकर विजयवर्गीय उसके साथ रंजिश रखने लगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि 21 जनवरी 2022 को बदनाम करने की नियत से जोशी ड्रग एजेन्सी का झुठा पत्र तैयार कर उसके खिलाफ जनिरिक व्हाट्सएप गु्रप में मैसेज वायरल किया कि इस धीरज से सतर्क और सावधान रहे, जोशी ड्रग एजेन्सी से तकरीबन 31 हजार रुपए का गुड्स लेकर गया और उसका पैसा आज तक उसको नहीं लौटा आा है, इसी प्रकार ड्रग लेन्ड डिस्ट्रीब्यूटर के 85 हजार रुपए मार्केट से लेकर गया है जो कंपनी को नहीं लौटा रहा है। यह लडक़ा फर्जी है और कंपनिों को इसी प्रकार ही परेशान करता है।
जब इस मैसेज को लेकर उक्त आरोपियों को ओलमा दिया तो उक्त आरोपियों ने धमकी दी कि यह तो ट्रेलर था, अब किसी भी मेडिकल में काम नहीं करने देंगे और बर्बाद कर दम लेंगे। यह मामला इस्तगासे के जरिए गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26