वैभव गहलोत की कार्यकारिणी में रहे तीन लोगों पर केस दर्ज, मैचों के टेंडर में घोटाले का आरोप

वैभव गहलोत की कार्यकारिणी में रहे तीन लोगों पर केस दर्ज, मैचों के टेंडर में घोटाले का आरोप

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) एडहॉक कमेटी ने वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली पूर्व कार्यकारिणी के तीन सदस्यों के खिलाफ आज ज्योति नगर थाने में केस दर्ज करवाया। इनमें पूर्व सचिव भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा और संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना के नाम शामिल है। साथ ही 363 पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपी। इनमें स्टेडियम के निर्माण से लेकर आईपीएल मैच के दौरान घोटाले भी शामिल है।

भाजपा विधायक और एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया- पूर्व सचिव सामोता, कोषाध्यक्ष शर्मा और संयुक्त सचिव भड़ाना ने सभी डॉक्युमेंट पर साइन किए थे। हमारी जांच में इन्हीं तीन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। ऐसे में अब पुलिस को जांच कर यह पता लगाना होगा कि आखिर पूर्व कार्यकारिणी के इन पदाधिकारियों ने किसके कहने पर यह घोटाले किए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |