
प्रिंसिपल के साथ मारपीट के मामले में एक एएसआई सहित तीन कांस्टेबलों पर मामला दर्ज






बीकानेर। स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर थाने जाने के मामले कोर्ट इस्तगासे के जरिये गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। ूमामला 9 अगस्त 2022 का है। नई गंगाशहर निवासी लोकेश कुमार मोदी पुत्र कैलाश रतन मोदी ने एएसआई भवानीदार, कांस्टेबल सतवीर, कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल शिवराज व गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी निवासी गोविद सोनी पुत्र साहबराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार परिवादी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने अपने पद कर्तव्य से परे जाकर बिना कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट रोजनामचा दर्ज किए गोविन्द सोनी से अवैध पारितोष लेकर अनुचित प्रभाव में आकर उसे समाज के एक सभ्य व शांतिप्रिय नागरिक जो कि स्कूल का प्रिसिपल है उसके साथ अधिकारों से परे जाकर इरातन उसके साथ मारपीट की तथा जीप में डालकर ले गए। पुलिस ने इस्तगासे के आरोपियों के खिलाफ 166, 167, 323, 341, 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की मामले की जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह कर रहे है।


