Gold Silver

बीकानेर निगम की फर्म मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम की कचरा इक्_ा करने वाली गाड़ी में नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय को लेकर बीछवाल पुलि थाने में फर्म मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नोखा के साठिका गांव निवासी हाल चाइल्ड हैल्प लाइन बीकानेर के सदस्य भवानीशंकर पुत्र उम्मेदराम मेघवाल की रिपोर्ट पर फर्म बीकानेर वेस्ट केयर जेवी सूरत के मालिक मेहुल पन्नानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सूचना पर वह इन्द्रा कॉलोनी पहुंचा। वहां दो नाबालिग बच्चे गाड़ी में कचरा एकत्र करते मिले।

Join Whatsapp 26