थप्पड़कांड वाले एसडीएम समेत छ: के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

थप्पड़कांड वाले एसडीएम समेत छ: के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा उपचुनाव में थप्पड़कांड से चर्चा में आए मालपुरा (टोंक) SDM अमित कुमार चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ACJM मालपुरा ने स्टे के बावजूद 8 महीने पहले नगरपालिका के चुंगी नाका की इमारत में किराए पर चल रहे अखबार कार्यालय को तोड़ने के मामले में उन्हें को दोषी मानते हुए चौधरी समेत 6 लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश के बाद बुधवार को टोंक की मालपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 8 महीने पहले कार्यवाहक नगरपालिका मालपुरा के ईओ अमित कुमार चौधरी ने चुंगी नाका के भवन में चल रहे अखबार के ऑफिस को स्टे के बावजूद खड़े रहकर जेसीबी से तुड़वाया था।

जानकारी के अनुसार- मालपुरा के व्यास सर्किल स्थित नगरपालिका के चुंगी नाका भवन में एक पत्रकार राकेश कुमार पारीक 10 साल से अखबार का कार्यालय चला रहे थे। भवन नगरपालिका से किराए पर लिया था। इसका किरायानामा और किराया आकलन नगर पालिका अभिलेखों में दर्ज है।

बिजली कनेक्शन भी नगर पालिका के नाम पर था। किराएदार समय-समय पर बिल भरते रहे। दो साल पहले तत्कालीन ईओ के साथ विवाद के बाद यहां तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रस्तावित हुई थी। इस पर राकेश ने सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश (स्टे) प्राप्त कर लिया था। यह आदेश प्रभावी होने के बावजूद 8 महीने पहले मालपुरा नगरपालिका के कार्यवाहक EO अमित कुमार चौधरी ने बुलडोजर चलाकर इसे जमींदोज करा दिया। इसके बाद मालपुरा निवासी राकेश े कोर्ट की शरण ली।

कोर्ट ने बुधवार 13 अगस्त को फैसला देते हुए कार्यवाही को कोर्ट के आदेश की अवहेलना माना और ACJM ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार समेत 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |