
फर्जी फसल बीमा कर लाखों का क्लेम लेने के मामले में मुकदमा दर्ज,छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,






महेश देरासरी
बीकानेर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों का क्लेम उठाने के मामले में आखिरकार महाजन पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी व यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के रतनेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक भँवरिया की रोही में फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा उठा लिया। फर्जी तरीके से बीमा उठाने के बाद कृषि विभाग व बीमा कम्पनी में हडक़ंप मच गया । जिस पर संज्ञान लेते हुए कृषि आयुक्तालय जयपुर के संयुक्त सचिव शाहीन अली खान द्वारा मामले की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के लिए कृषि विभाग बीकानेर को 16 अगस्त 2022 को आदेश जारी किए गए थे। आदेश पर कृषि विभाग जिला परिषद बीकानेर के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने जांच शुरू करवाई। जांच में चक भंवरिया की रोही में स्थित केशवानंद ग्रामोत्थान विद्यापीठ की खसरा नंबर 241 व 440 में स्थित कृषि भूमि का फर्जी फसल बीमा आरोपियों ने करवाया। खरीफ-2021 में 75.15 हैक्टेयर, रबी-2021 में 18.72 हैक्टेयर व खरीफ-2022 में 272. 42 हैक्टेयर का बीमा करवाया गया। जिसमें से खरीफ-2021 का फसल बीमा क्लेम फर्जी तरीके से उठा लिया। मामला उजागर हो जाने के कारण बकाया बीमा क्लेम की राशि जारी नहीं की गई। कृषि विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में रामबाग व अरजनसर के रणजीत सिंह, भरत नाथ, सरोज, कलावती देवी, विक्रमसिंह व रामनिवास को दोषी मानते हुए कृषि आयुक्तालय को रिपोर्ट भेजी। उच्च स्तर से मिले निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।


