धोखाधड़ी के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धोखाधड़ी के मामले में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर। फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर व मैनेजर बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने महिलाओं सहित छह जनों के खिलाफ जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी गोविंदसिंह ने बताया कि व्यास कॉलोनी अजय कुमार पुरोहित पुत्र रामचन्द्र पुरोहित का आरोप है कि मोहता चौक, मरूनायक मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार पुरोहित पुत्र गणेशदास पुरोहित, संतोष पत्नी राजकुमार, चंदा पत्नी गणेशदास, पवन पुरोहित पुत्र महेशदास, बजरंग पुरोहित पुत्र गोवर्धनदास, कल्पना पुरोहित पत्नी बजरंग ने मिलकर उसे पांच निकली कंपनियों का डायरेक्टर व मैनेजर बनाकर दस्तावेज ले लिये। इन इस्तावेजों का उपयोग इन फर्जी कंपनियों के लेन-देन में कर लिया और वो लेन-देने उसके नाम बोल रहा है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 379, 416, 420, 467, 468, 471, 120 व 66-67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच रहे थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन मामले की सच्चाई अनुसंधान करने पर ही सामने आएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |