प्रिंसिपल और पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज,राजकार्य में बाधा और गाली-गलौच करने का आरोप

प्रिंसिपल और पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज,राजकार्य में बाधा और गाली-गलौच करने का आरोप

बीकानेर । सरकारी स्कूल की शारीरिक शिक्षिका ने पीटीआई,प्रिंसिपल और एक अन्य पर राजकार्य में बाधा डालने के साथ गाली गलौच करने का आरोप लगाकर  नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि शारीरिक शिक्षिका कमला ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह कंवलीसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित हैं।
स्कूल में 5 से 10 अगस्त तक ग्रामीण ओलिंपिक खेल हुए और प्रिंसिपल ने उसकी खेल प्रभारी और निर्णायक की डयूटी लगा रखी थी। आरोप लगाया कि 9 अगस्त को खेल आयोजन के दौरान एक व्यक्ति आया और उसने राजकार्य में व्यवधान पैदा कर गाली गलौच करने लगा और उसे धमकाया। वह दावां स्कूल से ओमप्रकाश पीटीआई है। इसके बारे में उसने प्रिंसिपल को जाकर बताया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं की।
इसके बाद में पीटीआई ने उसे फिर से प्रिंसिपल रुम में जाकर धमकाया। इसकी सूचना सीबीईओ को भी दी। 10 अगस्त को खेलों के समापन पर वह समय पर स्कूल में पहुंच गई थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नही करने दिए। 11 अगस्त को पीटीआई फिर से एक व्यक्ति के साथ स्कूल में आया और धमकी देकर गया। इसके बारे में प्रिंसिपल को बताया व उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश होने की अनुमति मांगी, तो मना कर दिया। रिपोर्ट में मामले की महिला उच्चाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |