जमीन का इंतकाल दर्ज करने के मामले में रिश्वत मांगने पर पटवारी पर मामला दर्ज

जमीन का इंतकाल दर्ज करने के मामले में रिश्वत मांगने पर पटवारी पर मामला दर्ज

जमीन का इंतकाल दर्ज करने के मामले में रिश्वत मांगने पर पटवारी पर मामला दर्ज
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुरमें जमीन का इंतकाल दर्ज करने के बदले 500 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में सुजानगढ़ के पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर स्पेशल यूनिट के एएसपी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि परिवादी सुजानगढ़ के करजेड़ा निवासी गोविंदराम (19) पुत्र हरिराम ने 13 जुलाई को बीकानेर एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने दादा की जमीन को उसके पिता, ताउ, चाचा व दादी के नाम विरासतन इंतकाल चढ़ाने के लिए पटवारी राजपाल चौधरी के पास आवेदन किया था।
उसके दादा रामरख राम की मृत्यु 29 अप्रेल 2024 को हो गई थी। जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए आरोपी पटवारी के समक्ष 3 जून को आवेदन प्रस्तुत किया था। इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने रिश्वत के रूप में 1500 रुपए मांगे थे। परिवादी ने इंतकाल दर्ज होने के बाद राशि देने की बात कही। हालांकि, पटवारी चौधरी ने 13 जुलाई तक काम नहीं किया, जिसके बाद एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई गई।
नहीं आया पकड़ में
एएसपी शर्मा ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जो सही पाई गई। सत्यापन के दौरान पटवारी राजपाल ने 500 रुपए ले लिए थे। पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया। 17 जुलाई को परिवादी एक हजार रुपए रिश्वत के लेकर पटवारी के घर गया। पटवारी ने राशि बाद में लेने की बात कही। उसने रुपए नहीं लिए थे। पटवारी ने कहा कि काम होने दे, फिर लूंगा। इस वजह से वह ट्रैप होने से बच गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |