Gold Silver

पमपम ज्यूस सेंटर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करवाया जा रहा था बाल श्रम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग बच्चों से काम करवाना कानून अपराध है, फिर लोग अपने लोभ-लालच के चलते नाबालिग बच्चों को काम पर लगा लेते है। बीकानेर ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। मामला तौलियासर भैरूजी गली स्थित पमपम ज्यूस सेंटर से जुड़ा है। जहां दो नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा था। दरअसल, रेंज आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी तेजस्वनी गौतम के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू सुखविन्द्रपाल सिंह के निकटतम सुपरविजन में एएसआई रिशी कुमार के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ टीम द्वारा कार्रवाई की गई। यह टीम बालश्रमिकों को चैक करते हुए तौलियासर भैरूजी गली पहुंची। जहां पमपम ज्यूस सेंटर दो नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा था। दोनों बच्चों को इस टीम ने बालश्रम से मुक्त करवाकर पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति बीकानेर के समक्ष पेश किया गया। वहीं, बालश्रम का कार्य करवाने वाले पमपम ज्यूस सेंटर के मालिक नारायण खत्री के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में बालश्रम निषेध अधिनियम व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 व भा.द.स. के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया।

Join Whatsapp 26