Gold Silver

विधायक सिद्धि कुमारी व उनकी बहन पर मुकदमा दर्ज, करोड़ों रुपए की वसूली का है आरोप

बीकानेर। बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धी कुमारी व उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बीछवाल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया है। मामला लक्ष्मी निवास पैलेस होटल से जुड़ा है। लक्ष्मी निवास का संचालन कर रही कंपनी गोल्डन ट्राइ एंगल फोर्ट्स एंड पैलेस के निदेशक राजीव मिश्रा की तरफ से दर्ज करवाया गया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि सिद्धि कुमारी व उनकी बहन ने उन्हें डरा-धमकाकर करोड़ों की वसूली की है। अब भी वे वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं। परिवादी के अनुसार 1 मई 1999 को उन्होंने 19-19 साल की तीन लीज की थी। इस तरह से कुल 57 साल की लीज पर होटल उन्हें मिला। लीज के वक्त 50 लाख 54 हजार रूपए दिए थे। आरोप है कि सिद्धि कुमारी ने 24 अप्रेल 2010 को चार करोड़ रूपयों की वसूली की। यह वसूली यह धमकी देते हुए की गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो होटल खाली करवा देंगे। यह धमकी 4 अप्रेल को दी गई थी। कुछ समय पहले लालगढ़ की तरफ से खुलने वाले होटल के रास्ते पर गार्ड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। अब फिर से धमकाकर 10 करोड़ मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी व उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जाकनारी मुकदमें की जांच के लिए फाइल पुलिस मुख्यालय भेजी गई है।

Join Whatsapp 26