[t4b-ticker]

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में लव जिहाद के एक मामले को लेकर पिछले दिनों श्री राजपूत करणी सेना के आह्वान पर जिला कलक्ट्रेट पर किये गये प्रदर्शन के दौरान दिए भाषण को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुक्ताप्रसाद निवासी वाजिद शेख ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि मकराना ने प्रदर्शन के दौरान ऐसे शब्द कहे जिनसे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। मकराना ने दो वर्गों में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ा है। नयाशहर पुलिस ने मकराना के खिलाफ धारा 153 क, 295 क, 504, 505 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उनि सुरेंद्र कुमार को दी गई है। बता दें कि इसी मामले में युवती ने वीडियो जारी कर लव जिहाद की बात को सिरे से खारिज कर दिया था।

Join Whatsapp