Gold Silver

बीकानेर में इस जगह सरिये से मारपीट, चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज

बीकानेर में इस जगह सरिये से मारपीट, चार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज

बीकानेर। लोहे के सरिया से मारपीटकरने का आरोप लगाते हुए चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। बरसिंगसर थाना देशनोक हाल खेत ढाणी रोही मोखा चारणान निवासी सांवरलाल गोदारा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने खेत के पास गुजरने वाली सड़क पर खड़े मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान उसके खेत पड़ोसी आसुराम पालीवाल व उसके पुत्र किशन,कन्हैयालाल, अनिल उर्फ देवीलाल निवासी मोखा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके साथ लोहे का सरिया, तार की बेंत से मारपीट की। मौके से गुजर रहे पिकअप चालक ने बीच बचाव कर छुड़वाया। वही शोर सुनकर खेत पड़ोसी राजूराम कड़वासरा भागकर मौके पर आए तब आरोपी मौके से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। बाद में उसका भाई सुभाष व राजूरामउ से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने पीबीएम रेफर कर दिया। मारपीट के दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया।

Join Whatsapp 26