बीकानेर: उत्तमामदेसर टोल विवाद में पूर्व मंत्री-विधायक और नौ युवा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर: उत्तमामदेसर टोल विवाद में पूर्व मंत्री-विधायक और नौ युवा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

बीकानेर: उत्तमामदेसर टोल विवाद में पूर्व मंत्री-विधायक और नौ युवा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। उत्तमामदेसर टोल को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन के बीच बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जसरासर पुलिस थाने में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित नौ युवा नेताओं और अन्य 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जसरासर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रविंद्र सिंह एएसआई की रिपोर्ट के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई। आरोप है कि 22 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक उत्तमामदेसर टोल प्लाजा पर धरनार्थियों ने स्टेट हाइवे 20B को बंद कर दिया।

रिपोर्ट में आरोप है कि इन्होंने व धरनार्थियों द्वारा टॉल प्लाजा उत्तमामदेसर पर 22 सितंबर को दोपहर तीन बजे से शाम आठ बजे तक स्टेट हाइवे 20बी को बंद कर दिया। आरोप है कि टॉल कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा टॉल के कैमरे व उपकरणों के साथ तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि पुलिस द्वारा मना करने पर मारने पर उतारु हो गए।

जिसमें पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, गिरधारी महिया, कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कुकणा, आरएलपी के युवा नेता विवेक माचरा, बापेउ निवासी राजेंद्र मेघवाल, युवा नेता मगनाराम केडली, नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम, बाधनू निवासी निरु उर्फ निरमा को नामजद किया गया है। इसके अलावा एफआईआर में अन्य 500 लोग भी है।

ग्रामीणों की मांग और संघर्ष
ग्रामीणों की मांग है कि टोल क्षेत्र के आसपास करीब 20 गांवों को टोल से छूट दी जाए, जो नियमों में प्रावधानित है। ग्रामीणों का आरोप है कि टोल प्रशासन अवैध रूप से टोल वसूली कर रहा है।

संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण 13 दिनों से आंदोलनरत थे।

कई दौर की वार्ता प्रशासन से हो चुकी थी.बीती रात हुई बैठक में 3 बिंदुओं पर समझौता होने के बाद आखिरकार धरना समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जसरासर थानाधिकारी रामकेश मीणा के जिम्मे सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |