Gold Silver

पूर्व डिपो प्रबंधक और सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ वित्तीय हेराफेरी को लेकर मामला दर्ज

पूर्व डिपो प्रबंधक और सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ वित्तीय हेराफेरी को लेकर मामला दर्ज
बीकानेर। राजस्थान स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरएसबीसीएल) बीकानेर डिपो में करीब 50 लाख रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है। दो साल पुराने इस प्रकरण में अब बीछवाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्जकी है।
आरोप है कि तत्कालीन डिपो प्रबंधक और सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ने अनुज्ञाधारियों के साथ सांठ-गांठ कर यह गबन किया। डिपो प्रबंधक कृष्णकांत जोशी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पूर्व डिपो प्रबंधक और सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ललित चौधरी को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में अनुज्ञाधारी राजेश बोहरा और रघुनाथ बोहरा को भी आरोपी बताया गया है।
क्या है मामला
आरएसबीसीएल बीकानेर के जयपुर बाइपास स्थित डिपो में वर्ष 2023 में अनुज्ञाधारियों राजेश और रघुनाथ बोहरा के कस्टमर लेजऱ में 30 जून, 2023 को 50 लाख रुपए जमा दर्शाए गए, जबकि वास्तविकता में यह राशि निगम खाते में जमा नहीं थी। इसके बावजूद 29 और 30 सितंबर 2023 को नियमानुसार आईटीपी जारी कर उक्त अनुज्ञाधारियों को मदिरा निर्गमन की अनुमति दी गई और इसी प्रक्रिया के तहत वित्तीय गबन को अंजाम दिया गया।
जांच में पुष्टि, मामला दर्ज
प्रकरण सामने आने के बाद आंतरिक जांच करवाई गई, जिसमें इस गबन की पुष्टि हुई। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि तत्कालीन डिपो प्रबंधक एवं एओ द्वितीय ललित चौधरी ने अनुज्ञाधारियों के साथ मिलकर योजना पूर्वक यह हेराफेरी की। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार, अब इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है

Join Whatsapp 26