
जीएसटी में किया फर्जीवाड़ा पांच जनों पर मामला दर्ज







बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाने में जीएसटी में फर्जीवाड़े को लेकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक व्यापारी को सेल टेक्स विभाग ने कहा कि आपके द्वारा जीएसटी नहीं भरी गई तो उसको अपने साथ फर्जीवाड़ा होने का जानकारी मिलने के बाद उसने थाने में परिवाद दिया है। परिवादी बी-147 सुदर्शना नगर निवासी 40 वर्षीय संजय गिरी पुत्र मोहन गिरी ने इस मामले में व्यास कॉलोनी थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके दस्तावेजों की कूटरचित रचना कर उसके ही नाम सेफर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करा रखा था।व्यापारी के अनुसार आरोपियों ने अक्टूरबर 2022 से वर्तमान समय तक उसके जीएसटी नंबरों से अपने फर्मों का लेनदेन किया व जीएसटीका भुगतान नहीं किया। इस सब की जानकारी उसे सेल टेक्स विभाग द्वारा बताने पर पता चली।थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में दिल्ली निवासी एक सीए अंकित जैन, बीकानेर में सर्वोदय बस्ती में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे केनिवासी रामेश्वरलाल पुत्र मानाराम, म कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक व बीकानेर में करमीसर निवासी मुन्नराम चौधरी, श्री गोदारा कंस्ट्रक्शन कंपनी मेघवालों का मोहल्ला नाल बड़ी निवासी भगवानाराम चौधरीतथा भीनासर निवासी गौतम जोशी पुत्र मनोज जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।ृमामले की जांच सब इन्सपेक्टर सुषमासुषमा को सौंपी गई है।

