कवरेज के दौरान पत्रकार पर हुए हमले में पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

कवरेज के दौरान पत्रकार पर हुए हमले में पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

लूणकरणसर। रोझा लॉक डाउन के चलते सुबह  10 बजे से शाम 6:00 बजे तक राजस्थान में शराब बिक्री की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है। इसके बावजूद 6:00 बजे के बाद अवैध रूप से शराब बेची जारही है। इसी के चलते 6 मई रात्रि में तकरीबन 8:30 बजे पत्रकार रायसिंह राव को सूचना मिली की रोझा शराब ठेके जय भैरवनाथ वॉइस पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है व ठेके के इर्द-गिर्द 15-20 लोग शराब पी रहे हैं। इसी का कवरेज करने के लिए जब पत्रकार वहां पहुंचा तो वहां बैठे लोगों ने कवरेज में बाधा डाली व पत्रकार के साथ मारपीट की गई l
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 6 मई रात्रि को पत्रकार राय सिंह राव द्वारा रोझा ठेके पर शराब बिकने की सूचना मिली जिस पर पत्रकार ने वहां बिक रही शराब का कवरेज किया   ठेके का में मेन गेट बंद था व पीछे के गेट के नीचे से शराब बेची जा रही थी जिस कवरेज करने पर वहां शराब पी रहे मनोहर लाल बिश्नोई,रमेश कुमार बिश्नोई,रविंद्र डॉक्टर,छैलू सिंह बिश्नोई,जगदीश उर्फ गुटू बिश्नोई, सुनील बिश्नोई व 8-10 अन्य लोगों ने कवरेज करने में बाधा उत्पन्न की वह पत्रकार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई पुलिस द्वारा रायसिंह राव की रिपोर्ट पर उक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वरराम को सौंपी।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |