
बीकानेर: बाप-बेटी के साथ मारपीट कर युवती की लज्जा भंग करने का आरोप,आठ के खिलाफ मामला दर्ज




बीकानेर: बाप-बेटी के साथ मारपीट कर युवती की लज्जा भंग करने का आरोप,आठ के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसकी बेटी के साथ मारपीट व अभद्रता का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना 3 नवंबर की है। परिवादी ने बताया कि ओकारराम, विकास, रूपेश, गंगाराम, गोपीराम, राकेश, प्रेम और राजा ने उनके साथ मारपीट की। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




