
बीकानेर में बीजेपी महिला पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में बीजेपी महिला पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पवनपुरी निवासी दातेन्द्र कौर पत्नी अमरजीत सैनी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष संगीता शेखावत, बीजेपी जिलामंत्री प्रमिला गौतम, चिकित्सा प्रकोष्ठ की रीना व मंडल महामंत्री शारदा नायक नामजद है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि इन्होंने घर में घुसकर मारपीट की व नकदी छीनकर ले गई। आरोप है कि 12 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे घर पर सो रही थी। उसी वक्त छ: सात महिलाएं उसके घर के अंदर आई और उसे थपड़-मुक्कों से मारने लगी। रोला सुनकर उसका बीमार पति व पुत्र बाहर से दौड़कर आए और छुड़ाया। इस दौरान गले में पहनी सोने की चैन व पर्स छीन लिया, जिसमें दस हजार रुपए थे। आरोप है कि इन महिलाओं ने उसे जान से मारने तथा एससी/एसटी एक्ट का झुठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार परिवादिया दातेन्द्र कौर भी बीजेपी की पदाधिकारी रही है।


