बीकानेर महापौर व उनके पीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गंभीर आरोप लगाये

बीकानेर महापौर व उनके पीए के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गंभीर आरोप लगाये

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित व उनके पीए के खिलाफ गंभीर धाराओं में बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा निगम सचिव हंसा मीणा ने दर्ज कराया है। हंसा मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह नगर निगम बीकानेर सचिव पद पर कार्यरत्त है। 21 दिसंबर 2022 को उनके द्वारा बीछवाल पुलिस थाने में मेयर सुशीला कंवर व अन्य के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसकी वर्तमान में जांच चल रही है। इस शिकायत में आरोप था कि महापौर द्वारा सचिव नगर निगम के कक्ष में सरकारी पत्रावलिया एवं व्यक्तिगत सामान चोरी किया। साथ ही सरकारी संपति को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से लेकर 15 फरवरी 2023 तक जिस कक्ष में यह घटना हुई वह कक्ष बंद था। जिसकी चाबी महापौर के पास थी। रिपोर्ट में बताया कि 15 फरवरी 2023 को आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर इस कक्ष को खुलवाने के लिए एक समिति का गठन किया, ताकि कक्ष की वास्तविक स्थिति का पता चल सके और पुलिस उसका अनुसंधान कर सके। आरोप है कि महापौर सुशीला कंवर द्वारा अनाधिकृत तरीके से 16 फरवरी 2023 को समिति की कार्यवाही से एवं पुलिस के अनुसंधान से पहले ही कक्ष को खोल दिया और उसमें बैठकर सबूतों को खुर्दबुर्द कर दिया। आरोप है कि महापौर ने ऐसा पुलिस अनुसंधान एवं विभागीय कार्यवाही को प्रमाणित करने और बचने के लिये किया। सचिव मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि 15 फरवरी को यह कक्ष उन्हें आंवटित किया और समिति द्वारा इस कक्ष को खुलवाकर दिया जाना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कक्ष खुला गया, जिसमें उन्हें महापौर एवं उनके पीएम अनंत पारीक पहले से बैठे हुए मिले। मीणा का आरोप है कि उनके पास कक्ष में बैठने का आदेश था लेकिन महापौर ने कक्ष में बैठकर कार्य करने देने से मना किया। राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। साथ ही गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया। मीणा का आरोप है कि वे यहां जयपुर से नौकरी करने आयी है और यहां अकेली रहती है इसलिए उसे लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। मीणा की रिपोर्ट पर महापौर सुशीला कंवर व उनके पीए अनंत पारीक के खिलाफ धारा धारा 379, 353, 504, पीडीपीएस एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |