Gold Silver

पूर्व मंत्री सहित 70 से 80 लोगों पर मुकदमा दर्ज, थानाधिकारी ने दर्ज करवाया मामला, जानें क्या है प्रकरण

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को गुढ़ा समेत 70 से 80 लोगों के खिलाफ गुढ़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुढ़ागौडज़ी थानाधिकारी आसाराम की रिपोर्ट पर गुढ़ा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और रास्ता रोकने का मामला दर्ज हुआ है। पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ मंगलवार की शाम गुढ़ागौडज़ी थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान रास्ता रोक दिया, जिससे जाम लग गया। थानाधिकारी के अनुसार पूर्व मंत्री ने भड़काऊ भाषण दिया। आरोप है कि गुढ़ा ने कहा कि ये जो गुंडागर्दी है, उसके पीछे पुलिस की वर्दी है। इस दौरान गुढ़ा और उनके समर्थकों ने थाने के सामने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और थाने की दीवार पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट में बताया कि पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में लीलाराम गुर्जर, हरिराम जाट निवासी सीथल, धर्मपाल गुर्जर निवासी केसरपुरा, धर्मा भाटी निवासी गुडा, विकास बोयल निवासी टोडी सहित करीब 70-80 व्यक्तियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गुढ़ागौडजी थाना के सामने स्टेट हाईवे 37 को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान गुढा के साथ हरिराम कॉमरेड, धर्मपाल गुर्जर, धर्मा भाटी ने पुलिस के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए। पुलिस ने समझाइश की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों को दीवार से नीचे उतारने की कोशिश की गई तो गुढ़ा और उनके साथी आक्रोशित हो गए। सभी ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।

Join Whatsapp 26