
बीकानेर: 3 लोगों पर भूमि हड़पने और मारपीट का केस दर्ज, तोड़ डाली तारबंदी





बीकानेर: 3 लोगों पर भूमि हड़पने और मारपीट का केस दर्ज, तोड़ डाली तारबंदी
बीकानेर। बज्जू के चक 4 PWM निवासी रामकुमार बिश्नोई ने अपनी खातेदारी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा और मारपीट का आरोप लगाया है। इस संबंध में कोलायत न्यायालय में वाद दायर किया गया था। न्यायालय के आदेश पर बज्जू पुलिस ने पंवारवाला निवासी हजारीराम भाट, प्रतापाराम और दरबाराराम भाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, परिवादी रामकुमार बिश्नोई ने बताया कि चक 4 PWM के मुरब्बा नंबर 1/4 में उनकी 6 बीघा खातेदारी कृषि भूमि है। इस पर उनका वैध कब्जा है। आरोप है कि 16 सितंबर को पंवारवाला निवासी हजारीराम भाट, प्रतापाराम और दरबाराराम भाट ने मिलकर उनकी भूमि पर कब्जे की नीयत से जबरन प्रवेश किया।
आरोपियों ने खेत की तारबंदी और अन्य संरचनाओं को तोड़ दिया। जब रामकुमार बिश्नोई ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। शोरगुल सुनकर पड़ोसी भीमसिंह, कानुसिंह, रमेश और सुरेंद्र बिश्नोई मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी गई है।




